बीकानेर@ कोडमदेसर मंदिर से लगभग एक किलोमीटर पहले बनी नहर के किनारे तीन जोड़ी जूते, एक बाइक और दो मोबाइल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गजनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
गजनेर थानाधिकारी चंद्र जीत सिंह ने बताया कि कोडमदेसर की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों को नहर के पास एक मोबाइल बजता सुनाई दिया। कॉल रिसीव करने पर दूसरी ओर से मोबाइल धारक के परिजनों ने बताया कि फोन नहर के पास पड़ा मिला है। इसके बाद परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके से एक बाइक, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल बरामद किए। ग्रामीणों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहर से किसी के मिलने की सूचना नहीं मिली थी।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जबकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।
0 Comments