बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान ने आगामी कार्यक्रम ‘सेवा पखवाड़ा’ के लिए प्रदेश एवं संभाग स्तरीय समितियों की घोषणा कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार बनाई गई इन समितियों में कई वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
बीकानेर संभाग स्तरीय समिति में पूर्व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनियां और श्रीगंगानगर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ को शामिल किया गया है।
घोषित सूची के अनुसार प्रदेश स्तरीय समिति में श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत, कपिल धाकड़, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अपूर्व सिंह को जगह मिली है। वहीं, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस समिति का उद्देश्य सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक, जनहित और सेवा संबंधी कार्यक्रमों का संचालन और समन्वय करना है।
0 Comments