बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनाए गए सीवरेज प्रोजेक्ट की लापरवाही अब बड़े हादसों को न्योता दे रही है। महावीर चौक से न्यू बस स्टैंड जाने वाली रोड, नई लाइन और पूरे गंगाशहर में जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं।
वार्ड नंबर 47 के लोगों का कहना है कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को सही तरीके से दुरुस्त नहीं किया गया। नतीजा यह है कि महज एक साल के भीतर अलग-अलग जगहों पर चार-पांच बड़े गड्ढे बन गए हैं। यह गड्ढे न सिर्फ वाहन चालकों के लिए खतरा हैं बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।
स्थानीय निवासी शिवराज पंचारिया ने बताया कि "गंगाशहर की गलियों में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। हर गली में सीवरेज के कारण सड़कें धंस रही हैं। आए दिन बाइक और गाड़ियां इन गड्ढों में फंस रही हैं। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए, वरना किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।"
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत और स्थायी समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
0 Comments