सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में पूनरासर धाम के लिए रवाना हुई लाल फौज
बीकानेर। आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम रविवार को देखने को मिला, जब सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में लाल फौज ने 85 फीट लंबी और 35 फीट ऊंची लाल ध्वजा के साथ पूनरासर धाम के लिए प्रस्थान किया। करीब सौ किलो वजन की यह विशाल ध्वजा विश्वकर्मा गेट स्थित काली माता मंदिर से रवाना हुई।
ध्वजा यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालु उमड़ पड़े। बाबा के जयकारों, उत्साह और जोश से वातावरण गूंज उठा। जहां-जहां ध्वजा पहुंची, लोगों ने आस्था से झुककर प्रणाम किया।
स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े
नयाशहर मित्र मंडली ने ध्वजा के साथ आए लाल फौज के सनातन प्रेमियों का स्वागत और सम्मान किया। मंडली के अशोक कुलरिया, राजेश नागल, रमेश कुलरिया, शिव कुलरिया, राधेश्याम, सुशील, प्रभु सहित अन्य ने दल का अभिनंदन किया।
21वीं फैरी
ध्वजा यात्रा का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र सुथार ने बताया कि यह उनकी 21वीं फैरी है और वे लगातार बाबा पूनरासर धाम की यात्रा कर रहे हैं। इस बार उनके साथ ऋतिक सुथार और पवन सुथार सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।
0 Comments