बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के घड़सीसर रोड स्थित शिवा बस्ती में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ करीब चार लाख रुपए नकद चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार शिवा बस्ती निवासी पुनित सुराणा पुत्र लीलमचन्द सुराणा ने रिपोर्ट दी कि 16 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे पिता अस्पताल में भर्ती होने के कारण घर बंद कर परिवार सुराणा हॉस्पिटल चला गया। अगले दिन लौटने पर किचन गेट का ताला टूटा मिला और कमरे अस्त-व्यस्त पाए गए। घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरक्षी कालूराम को जांच सौंपी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
0 Comments