बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर देवानंद उर्फ बाला भाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मर्डर, लूट और फायरिंग जैसे करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक कोवेन्द्र सागर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद हुई। हाल ही में वह व्यास कॉलोनी इलाके में एक मारपीट प्रकरण के बाद फरार था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम इनपुट मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
इस ऑपरेशन में ADSP सौरभ तिवारी, थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार और ASI दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।
0 Comments