बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 06.7 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन और थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में शंकरलाल जाट (35) निवासी नोखा व प्रदीप गोदारा (25) निवासी माडिया शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे स्मैक नागौर और रामसर से खरीदकर नोखा क्षेत्र में लाते थे और स्थानीय स्तर पर बेचते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई में पुलिस टीम के उप निरीक्षक सुरेश भादू, हैड कांस्टेबल रामेश्वर, बाबूलाल और अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
0 Comments