सरदारशहर में गत 7 सितंबर को डेलवां गांव की बेटी पूनम पारीक की उसके ससुराल में नृशंस हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मृतका के देवर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया, लेकिन जांच के तरीके और निष्पक्षता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
शनिवार को सरदारशहर में सर्व समाज की विशाल बैठक बुलाई गई, जिसमें आसपास के कस्बों और गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में पुलिस की जांच पर गंभीर खामियां गिनाते हुए आरोप लगाया गया कि मामले को हल्के में लिया जा रहा है और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को सरदारशहर बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही, विरोध प्रदर्शन और विशाल रैली निकाली जाएगी।
पीड़ित परिवार ने कहा कि—
“हमारी बेटी की हत्या के सभी जिम्मेदार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपी परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई बेटी ऐसी नृशंसता का शिकार न बने।”
बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि उच्च स्तरीय जांच की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
इस विरोध रैली और बंद के समर्थन में श्रीडूंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग सरदारशहर पहुंचेंगे।
0 Comments