Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फिरौती गैंग के निशाने पर बीकानेर शहर, पुलिस की छवि पर मंडराया संकट

India-1stNews




बीकानेर@ पुलिस से बेखौफ फिरौती माफिया इन दिनों खुलेआम दहशत फैला रहे हैं। कारोबारी परिवारों को निशाना बनाने के बाद अब ये माफिया वारदात का क्रेडिट लेकर पुलिस की छवि को धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं।

वारदात के बाद बढ़ी चिंता

बीते बुधवार सुबह बीकानेर के चर्चित व्यापारी चायाल बंधुओं के मकान पर फायरिंग की वारदात हुई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बॉक्सर ने पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली और कहा कि “हमारे नाम के बिना कोई वारदात नहीं होती।” इससे पहले गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आ रहा था। दोनों गैंगस्टरों के नाम सामने आने से व्यापारी वर्ग में दहशत और पुलिस की चिंता दोनों बढ़ी हैं।

पुलिस की इमेज पर चोट

गैंगस्टरों की ओर से लगातार वीडियो और पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी लेना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस का मानना है कि यह सब सुनियोजित तरीके से उनकी छवि खराब करने की कोशिश है। जबकि हकीकत यह है कि पुलिस लगातार इन माफियाओं की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

सुरक्षा की दरकार

फायरिंग की घटना के बाद चायाल परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। व्यापारिक वर्ग का कहना है कि आए दिन हो रही गोलीबारी और धमकी से माहौल खराब हो रहा है। अब यह जरूरी हो गया है कि पुलिस इन गैंगस्टरों की कड़ी धरपकड़ करे ताकि आमजन और व्यापारी सुरक्षित महसूस कर सकें।

पुलिस का एक्शन

वारदात की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। अब तक कई नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “एक को पकड़ा, किसी को नहीं बख्शेंगे।” इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ और उनकी फाइनेंशियल सपोर्ट सिस्टम पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है फायरिंग और धमकी की घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।”



Post a Comment

0 Comments