Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

युवा संबल योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा : निरीक्षण में 5 इंटर्न नदारद, एक ने अपलोड की फर्जी हाजिरी

India-1stNews



बेरोजगारी भत्ता बंद, वसूली और कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के पीएमश्री विद्यालय में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 7 में से 5 इंटर्न अनुपस्थित मिले। वहीं एक इंटर्न भरत राम पुत्र केशराम महीनों से अनुपस्थित रहने के बावजूद फर्जी उपस्थिति अपलोड करता पाया गया।

उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए संबंधित इंटर्न का बेरोजगारी भत्ता तुरंत बंद कर दिया गया। साथ ही पूर्व में किए गए भुगतान की वसूली और कानूनी कार्यवाही का प्रस्ताव किया गया है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रतिदिन चार घंटे की इंटर्नशिप करनी होती है। लेकिन निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि कई इंटर्न नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

 रोजगार विभाग ने निर्देश दिए हैं कि आगे से इंटर्न की दैनिक उपस्थिति, डायरी और पंजिका की पूरी तरह जांच के बाद ही उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
 यदि किसी भी राजकीय कार्मिक की संलिप्तता सामने आई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

गौरतलब है कि विभाग इससे पहले भी फर्जी उपस्थिति प्रमाण पत्रों के आधार पर बेरोजगारी भत्ता लेने वाले युवाओं से 8 लाख रुपये की वसूली कर चुका है।




Post a Comment

0 Comments