Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर फायरिंग केस : पुलिस ने शिव सिंह भलूरी को लिया हिरासत में, गैंग कनेक्शन की पड़ताल तेज

India-1stNews



बीकानेर। बुधवार को सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करणीनगर स्थित नरेन्द्र भवन के पास से शिव सिंह भलूरी को दबोचा।

शिव सिंह बज्जू के भलूरी गांव का निवासी है और करणीसर क्षेत्र में सोलर प्लांट में ठेकेदार का काम करता है। पुलिस को उस पर फायरिंग से पहले फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने का शक है।

फिलहाल पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। जांच में इस वारदात का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इस मामले का संबंध कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और हरि बॉक्सर गैंग से जुड़ा हो सकता है।

वारदात के बाद हरि बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि पुलिस मान रही है कि रोहित गोदारा और हरि बॉक्सर एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी गैंग से जुड़े हैं।



पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिव सिंह से पूछताछ के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं। आने वाले दिनों में पुलिस कई और संदिग्धों को हिरासत में ले सकती है। वहीं, पुलिस टीम गैंगस्टरों के बीच इस वारदात को लेकर हुई बातचीत और फोन कॉल्स की भी बारीकी से जांच कर रही है।

बीकानेर पुलिस अब इस पूरे मामले की हर एंगल से गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि फायरिंग की असली साजिश किसने रची और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है।




Post a Comment

0 Comments