Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

भीनासर-गंगाशहर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस-नेता बने तमाशबीन

India-1stNews






बीकानेर। शहर के भीनासर गंगाशहर क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे भवानी पान भंडार के पास स्थित एक घर में चोर घुस आए। पड़ोसियों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया, जिसके बाद चोर एक सूने घर के रास्ते से फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस की बोलेरो गाड़ी मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन उसमें सिर्फ एक ड्राइवर और एक सादी वर्दीधारी पुलिसकर्मी थे। उन्होंने औपचारिकता निभाई और कुछ देर बाद वापस लौट गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी चैन स्नैचिंग और गाड़ियों की चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इलाके के लोगों को शक है कि चोर अभी भी आसपास के किसी बंद घर में छिपे हो सकते हैं।

लोगों का सवाल है कि जब गंगाशहर-भीनासर से मौजूदा सरकार के कई नेता आते हैं, तब भी क्षेत्र की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की सुध क्यों नहीं ली जा रही है?





Post a Comment

0 Comments