बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाईपास स्थित मंगलम कॉलोनी में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई। 7वीं मंजिल के फ्लैट में 23 वर्षीय युवक राहुल पुत्र धूड़ा राम, निवासी पलाना, फंदे से लटका मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एम्बुलेंस से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मद जुनेद खान, शकील, राजकुमार खड़गावत समेत कई लोग मौके पर पहुँचे। वहीं, खिदमतगार खा़दिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

0 Comments