बीकानेर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को गंगाशहर थाने में तैनात एएसआई अरुण मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
50 हजार में हुई थी डील, 10 हजार लेते दबोचा गया
जानकारी के अनुसार, एएसआई अरुण मिश्रा ने मारपीट से जुड़े झूूठे मामले में राहत दिलाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। सौदेबाजी के बाद मामला 10 हजार रुपये में तय हुआ। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आज ट्रैप की कार्रवाई की।
एएसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी बीकानेर के एएसपी आशीष कुमार ने किया, जबकि डीआईजी एसीबी जोधपुर रेंज भुवन भूषण यादव के निर्देशन में पूरी योजना को अंजाम दिया गया। एसीबी टीम ने एएसआई को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
एसीबी आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है। वहीं रिश्वत मामले से जुड़े दस्तावेज और अन्य सबूत भी एकत्रित किए जा रहे हैं।
0 Comments