बीकानेर@ सदर थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने किशोरी को घर से जबरन अगवा कर कार में बैठाया और श्रीगंगानगर चौराहे की ओर स्थित एक कैफे में ले जाकर रातभर बारी-बारी से दरिंदगी की।
घर से उठाकर ले गए आरोपी
पीड़िता के मामा ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात भांजी घर पर अकेली थी। देर रात आरोपी कमल माली, हिमांशु और भानु कार लेकर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला, उसे जबरन कार में डालकर ले गए।
कैफे में किया सामूहिक दुष्कर्म
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने कैफे में बंधक बनाकर रातभर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बुधवार सुबह किशोरी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। जाते समय उन्होंने धमकी दी कि घटना की जानकारी देने पर जान से मार देंगे।
पोक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मामला
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
0 Comments