Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सेंट्रल जेल से मोबाइल बरामद, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

India-1stNews



बीकानेर। सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में है। नियमित तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रहरी सुंदरलाल ने एक बंदी से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया। बरामद मोबाइल बंदी अंकित पंडित उर्फ धमाका पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरियाणा के पास से मिला।

घटना के उजागर होते ही कारागृह प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रहरी सुंदरलाल ने मामले की सूचना बीछवाल थाना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बंदी अंकित पंडित के खिलाफ 42 कारागार (राजस्थान संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मामले की जांच एसआई मंजीत कौर कर रही हैं। लगातार जेल से मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि बंदियों तक मोबाइल जैसी सुविधाएं पहुंचने में अंदर से लापरवाही या मिलीभगत हो सकती है।




Post a Comment

0 Comments