बीकानेर@ बच्चा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश फैल गया है और सामूहिक बहिष्कार व धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है।
धक्का-मुक्की में चश्मा टूटा, मोबाइल गिरा
नर्सिंग सुपरवाइजर सुभाष चौहान ने बताया कि उनके साथ रविंद्र बिश्नोई ने धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान उनका चश्मा टूट गया और मोबाइल भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में हस्तिनी कोर, मधु कुमारी, मोती मेघवाल और बचे दान चारण मौजूद थे।
स्टाफ ने कहा – अब और बर्दाश्त नहीं
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अब बिना सुरक्षा इंतजाम के काम नहीं करेंगे। “अगर हमें सुरक्षित माहौल नहीं मिला तो मरीजों की सेवा भी ठीक से नहीं हो पाएगी। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि तुरंत कदम उठाए,” स्टाफ ने कहा।
सुरक्षा की मांग, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्टाफ ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की मांग की है। नर्सिंग अधिकारी बोले – “हम हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, अगर जल्द सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।”
0 Comments