India-1stNews
बीकानेर। डूंगर कॉलेज के सामने शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा बोलेरो कैम्पर, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर से हुआ।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि म्यूजियम सर्किल से सांगलपुरा की ओर जा रहा बोलेरो कैम्पर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया और पलटते हुए दूसरी दिशा में जा पहुंचा। इस दौरान उसने सही दिशा में आ रहे बाइक और ऑटो से टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर "नेक मोहम्मद" लिखा हुआ था, मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाने के साथ ही घायलों को भी राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल भिजवाया। तीनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
0 Comments