Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: म्यूज़ियम पार्क में शर्मनाक घटना, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

India-1stNews



बीकानेर। शहर के म्यूज़ियम पार्क से शुक्रवार सुबह एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पार्क में मौजूद दो युवकों ने अशोभनीय हरकत की, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद एक शख्स ने बना लिया। वीडियो बनते देख दोनों युवक तुरंत वहां से भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। उस समय पार्क में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दोनों युवकों की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच रही होगी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक बेंच पर लेटा था जबकि दूसरा युवक, जिसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था, आपत्तिजनक हरकत कर रहा था।

घटना को कैद करने वाला शख्स जब दोनों युवकों के पास पहुँचा तो वे वहां से भाग निकले। इस मामले की पुलिस में शिकायत अभी तक दर्ज नहीं करवाई गई है।

यह घटना न केवल समाज को शर्मसार करती है बल्कि पार्कों में आने वाली महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस प्रशासन से अपील है कि इस मामले में संज्ञान लेकर दोषियों की पहचान की जाए और सख़्त कार्रवाई हो। साथ ही, सार्वजनिक पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जाए ताकि महिलाएं और परिवार बिना किसी भय के इन स्थलों पर समय बिता सकें।




Post a Comment

0 Comments