बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती (गली नं. 18) में बुधवार रात को अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन में आग लगा दी — जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित रघुनाथ माली की शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
घटना की तिथियाँ व घटना-विवरण के अनुसार, आरोपियों ने रात में समूह बनकर घर के आगे पहुंचकर पहले बोलेरो में आग लगाई और फिर हवाई फायरिंग करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोपियों के नाम—पियूष, चंद्र सिंह, शुभम पडिहार, राजू माली, पूनमचन्द व अन्य—दिए हैं। रघुनाथ ने बताया कि आरोपियों ने रुपयों के लेन-देने को लेकर यह कार्रवाई की और कहा कि “इस बार बच गए; यदि पैसे नहीं दिए तो अगली बार जान से नहीं छोड़ा जाएगा।”
मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की तफ्तीश की और गवाहों के बयान दर्ज कर वाहन व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक माहौल के अनुसार मामला आपसी वसूली/रुपयों के लेन-देन या किसी पुराने झगड़े से संबंधित लग रहा है, पर पुलिस सभी एंगल (गैंग/व्यक्तिगत दुश्मनी/आर्थिक विवाद) की गहन छानबीन कर रही है। जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई स्पष्ट होगी।
मुक्ताप्रसाद थाना (पुलिस अधिकारी) ने कहा: “हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी कब मिलेंगे, इसकी जिम्मेदारी हमारी टीम ले रही है; जनता से अनुरोध है कि अगर किसी के पास इस घटना का सीसीटीवी या और सूचना है तो थाना में सीधे सूचित करें।
0 Comments