बीकानेर, 7 सितंबर। पंचायत समिति बीकानेर के प्रधान पद के लिए 8 सितंबर को होने वाला उप-निर्वाचन अब नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार यह चुनाव सोमवार को करवाया जाना था, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को आदेश जारी कर कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में पंचायत समिति प्रधान पद का उप-चुनाव आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा।
गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और मतदान की प्रक्रिया 8 सितंबर को निर्धारित थी। अब कोर्ट से अगली सुनवाई और आदेश आने के बाद ही चुनाव की नई तिथि घोषित की जाएगी।
0 Comments