बीकानेर@ रामपुरा बस्ती में 14 जुलाई को प्लॉट विवाद को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुई 80 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन और रिश्तेदार अब हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
परिजनों के अनुसार, गली नंबर 9 में प्लॉट पर कब्ज़े की नीयत से कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में रिंकू कौशिक के घर पर हमला किया। हमलावर लाठियों, तलवारों और अन्य हथियारों से लैस होकर आए और पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। इसी दौरान रिंकू सिंह की मां शकुंतला देवी के सिर पर पत्थर लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल शकुंतला देवी को कोठारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिर का ऑपरेशन किया गया। हालांकि वह कोमा से बाहर नहीं आ सकीं और शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया।
परिजनों का आक्रोश
धरने पर बैठे परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया। पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब जबकि महिला की मौत हो गई है, परिजन हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
यह था मामला
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती गली नं. 9 में 14 जुलाई को प्लॉट विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया था। इस हमले में शकुंतला देवी सहित चार-पांच लोग घायल हुए थे।
0 Comments