Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता: लॉरेंस गैंग के दो कुख्यात अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार

India-1stNews



बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोडा और खाजूवाला निवासी राजेश तरड़ शामिल हैं। दोनों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 5 देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश शहर में बड़ी वारदात की तैयारी में थे।

आईजीपी हेमंत शर्मा और एसपी कवींद्र सिंह सागर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी, एएसपी विशाल जांगिड़, साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव और एमपी नगर थानाधिकारी शामिल रहे।

लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

श्रवण सिंह सोडा कुख्यात हथियार तस्कर और ‘सोडा गैंग’ का सरगना है। गुजरात के गांधीनगर थाने में अपहरण व फिरौती के मामले में वांछित है। वहीं, राजेश तरड़ खाजूवाला का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों के खिलाफ राजस्थान और अन्य राज्यों में करीब 25-25 मामले दर्ज हैं।

दोनों अपराधी हाल ही में गजनेर क्षेत्र की गंभीर मारपीट की वारदात में भी शामिल थे। इनके लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर से संपर्क होने की पुष्टि हुई है।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अभियुक्तों और हैरी बॉक्सर के खिलाफ संगठित अपराध (BNS) और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। आईजीपी और एसपी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




Post a Comment

0 Comments