बीकानेर। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में विश्वासघात का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चालक, मालिक के भरोसे लोड किया गया माल बीच रास्ते में बेचकर फरार हो गया।
पीड़ित शिव कुमार ब्राह्मण ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के भारत बेंज ट्रक (नंबर RJ 07 GD 1190) में चालक प्रभुनाथ पुत्र नारायण नाथ सिद्ध, निवासी सेरूणा, को 1 सितंबर 2025 को कुंज बिहार से श्री दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी, साहेबगंज रोड से करीब 30 टन 50 किलो मक्का लोड कर BMS फूड इंडस्ट्रीज, कोलकाता पहुंचाने के लिए भेजा गया था।
लेकिन चालक ने गंतव्य तक माल पहुंचाने के बजाय बीच रास्ते में ही पूरा माल किसी अन्य पार्टी को बेच दिया और उससे मिली भारी-भरकम राशि हड़पकर फरार हो गया।
इस धोखाधड़ी से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की रिपोर्ट सोमवार को बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments