दिवाली से पहले ठीक होंगी बीकानेर की सड़कें, जिला कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
बीकानेर, 22 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार देर शाम निगम, बीडीए और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की समन्वय बैठक लेकर कहा कि शहर की सभी टूटी सड़कों का निर्माण क्वालिटी के साथ दिवाली से पहले पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पेड़ों की ट्रीमिंग की जाए, ट्रैफिक लाइटें तुरंत ठीक कराई जाएं और आवश्यकता अनुसार नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएं। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि वे 29 सितंबर को खुद सड़कों का निरीक्षण करेंगी।
30 करोड़ से 138 सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता विमल गहलोत ने बताया कि विभाग 30 करोड़ की लागत से 138 सड़कों का निर्माण करेगा, जिनकी कुल लंबाई लगभग 69 किलोमीटर होगी। इनमें नई सड़कों के साथ पुनर्निर्माण का कार्य भी शामिल है।
25 करोड़ से मुख्य सड़कें बनाएगा बीडीए
बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि व्यास कॉलोनी, जोड़बीड़, सादुलगंज, करणी नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गंगाशहर और भीनासर समेत कई क्षेत्रों में 25 करोड़ की लागत से मुख्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
निगम 23 करोड़ से 70 सड़कों पर कर रहा काम
नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने कहा कि निगम 23 करोड़ की लागत से 70 सड़कों का काम कर रहा है। इनमें से 30 सड़कों का काम पूरा हो चुका है और बाकी का काम दिवाली से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर अगर कहीं जलभराव होता है तो उसकी सूचना निगम को दी जाए, ताकि वहां वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाया जा सके। साथ ही सड़क किनारे से विलायती बबूल हटाने के निर्देश भी दिए।
0 Comments