बीकानेर। दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स (केवल ग्रीन आतिशबाजी) की बिक्री के लिए अनुज्ञापत्र अब 19 सितंबर तक लिए जा सकेंगे। इच्छुक आवेदकों को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कराना होगा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि नयाशहर, कोटगेट, सदर, गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल और मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों के आवेदक जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं, जबकि अन्य आवेदक अपने-अपने उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में संपर्क करें।
स्टेशन रोड, केईएम रोड, कोटगेट, फड़ बाजार, सट्टा बाजार, तोलियासर भैरूंजी की गली, बड़ा बाजार और बैदो का चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज
चार पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म व पहचान संबंधी दस्तावेज की प्रति, 50 रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र, दुकान के स्वामित्व या किराये का प्रमाण, किराये की स्थिति में मालिक का सहमति पत्र, पूर्व में जारी अनुज्ञापत्र (यदि हो), स्थल का ब्लूप्रिंट और निर्धारित चेकलिस्ट (3 कॉपी में) संलग्न करनी होगी।
0 Comments