बीकानेर@ शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हरोलाई हनुमानजी मंदिर के पास सोमवार रात अस्पताल से बाइक पर लौट रहे भाई-बहन पर दो मनचलों ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी जासूसर गेट से ही पीछा कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने बाइक को टक्कर मारी और भाई-बहन के साथ जमकर मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में देर रात तक शराब का ठेका खुला रहता है और यहां खुलेआम नशा बिकता है, जिससे असामाजिक तत्व जुटते हैं।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ऐलान किया कि जब तक मनचलों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
0 Comments