बीकानेर। महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2018 में ब्लूटूथ से नकल कर नौकरी हासिल करने वाले गिरोह की जांच में बीकानेर की मंजू कुमारी बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा और जयपुर SOG के सुपुर्द किया। अब उससे एसओजी मुख्यालय में गहन पूछताछ की जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा
भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की जांच SOG जयपुर कर रही थी। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों से सामने आया कि मंजू ने ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से प्रश्नपत्र हल कर परीक्षा पास की थी। जांच में पाया गया कि उसके उत्तरपत्रक अन्य आरोपितों के समान थे।
वर्तमान पद और गिरफ्तारी
मंजू कुमारी पत्नी प्रेमरतन बिश्नोई वर्तमान में महिला अधिकारिता विभाग, बज्जू (बीकानेर) में पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत थी। फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में अब उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है।
अब तक की कार्रवाई
एसओजी इस प्रकरण में अब तक 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए मंजू से लगातार पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की भूमिका
इस कार्रवाई में बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर, मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी विजेंद्र कुमार सिला, एएसआई हनुमान सिंह और महिला कांस्टेबल संजू की विशेष भूमिका रही।
0 Comments