India-1stNews
बीकानेर (देशनोक)। बीकानेर जिले में चोरों का आतंक बरकरार है। शुक्रवार देर रात देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंहसर गांव में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित सुगनाराम-ईशवरराम गोदारा ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे चोर घर में घुसे। उस वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में था। चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही देशनोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
0 Comments