बीकानेर। जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद के तहत अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग (बॉयज एंड गर्ल्स) के शतरंज मुकाबले अब 15 सितम्बर से शुरू होंगे। ये मुकाबले रमेश इंग्लिश स्कूल, अंत्योदय नगर में सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।
दरअसल, प्रतियोगिता 14 सितम्बर से शुरू होनी थी, लेकिन रमेश इंग्लिश स्कूल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सेंटर होने के कारण कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।
स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष ने बताया कि बीकानेर के करीब 700 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनमें सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों को बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फॉर्म जमा करवाने के लिए अब रमेश इंग्लिश स्कूल की जगह जाट धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।
शतरंज मुकाबलों के लिए हर्ष वर्द्धन हर्ष को संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने की है।

0 Comments