Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

विवाहिता हत्याकांड का खुलासा: देवर ने भाभी की हत्या कर लूट का रूप देने की कोशिश की

India-1stNews



चुरू जिले के सरदारशहर में महिला की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को महिला के देवर ने ही अंजाम दिया था। आरोपी ने घटना को लूट की वारदात दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सच्चाई सामने आ गई।

एसपी जय यादव ने बताया कि 7 सितंबर की सुबह गौशाला बास में पूनम पारीक (25) की हत्या कर दी गई थी। शुरू में देवरों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने लूट की नीयत से घर में घुसकर हत्या की। लेकिन जांच में यह कहानी झूठी निकली।

मृतका के चाचा बीकानेर निवासी रामनिवास ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद से पूनम को पति कपिल और देवर हितेश तंग करते थे। घटना वाले दिन सुबह पहले तो सूचना दी गई कि पूनम छत से गिर गई है, कुछ देर बाद कहा गया कि किसी ने चाकू से हत्या कर दी।

विशेष टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना पर देवर हितेश पारीक (21) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पूनम के साथ जबरदस्ती करना चाहता था। विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इस खुलासे में सीओ सत्यनारायण गोदारा, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार शर्मा, संजय बसेरा, मंगल सिंह और कांस्टेबल नंदलाल की अहम भूमिका रही।

पूरी ख़बर यहाँ पढ़े




Post a Comment

0 Comments