Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

देशनोक मंदिर जाते दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

 India-1stNews



बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक पुलिया के पास सोमवार रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार निवासी नमिता दास पत्नी जीवनचंद अपनी साली पुनीता के साथ मोटरसाइकिल पर करणी माता मंदिर जा रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही दोनों पुलिया के पास पहुंचे, तभी अचानक एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नमिता दास गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति जीवनचंद ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नमिता और साली पुनीता मंदिर दर्शन के लिए निकली थीं, तभी यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

गांव में घटना की सूचना मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। मृतका के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी वाहन चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments