India-1stNews
बीकानेर@ शहर का माहौल एक बार फिर गरमा गया है। नया शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेनीसर बारी के पास मां दुर्गा के पंडाल के सामने गरबा खेल रही युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप के बाद दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। इस घटना के बाद इलाके में भीषण पथराव हुआ, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया।
गरबा के दौरान छेड़छाड़ से भड़की हिंसा
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गा पंडाल के आगे युवतियां गरबा खेल रही थीं, तभी कुछ तत्वों ने उनसे कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इस घटना का विरोध करने पर बात बढ़ गई और यह देखते ही देखते सांप्रदायिक संघर्ष में बदल गई।
दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी की। हिंसा पर उतारू भीड़ ने सड़कों पर खड़ी कई मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया। स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ गई जब घटनास्थल पर पहुँची पुलिस टीम पर भी हमला हुआ और पथराव में पुलिस की एक गाड़ी के शीशे टूट गए।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशानी और तनाव का माहौल बना हुआ था, जिसके कारण यह मामूली घटना भी बड़े उपद्रव में बदल गई।
भारी पुलिस बल तैनात, FIR दर्ज नहीं
हिंसा की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तत्काल मौके पर तैनात किया गया है। ADSP सौरभ तिवारी और सीओ सिटी श्रवणदास संत के साथ-साथ कोट गेट, नया शहर, कोतवाली, और मुक्ता प्रसाद थानों के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्थिति को नियंत्रित करने और उपद्रवियों की पहचान करने का काम जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई औपचारिक प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर जल्द ही उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।
फिलहाल बेनीसर बारी के आस-पास तनावपूर्ण शांति है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें...
0 Comments