India-1stNews
बीकानेर@ जिले के नोखा तहसील क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिंयादेसर निवासी मानाराम गोदारा पुत्र तुलछाराम गोदारा ने तीन युवकों पर ढाणी में घुसकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
मानाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रात को अपनी ढाणी में सो रहा था। इसी दौरान मुकेश, मनोज और दो-चार अन्य लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जबरन ढाणी में घुस आए। आरोपियों ने आते ही उसे चारों ओर से घेर लिया और नशे के लिए रुपए की मांग करने लगे। जब उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने पेट्रोल से भरी बोतलें चारपाई और जमीन पर उड़ेल दीं और आग लगा दी। देखते ही देखते उसका बिस्तर व चारपाई आग की लपटों में घिर गए।
पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह वहां से भाग निकला और शोर मचाया। आवाज सुनकर उसका पुत्र दौड़कर मौके पर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं आए। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि इस बार तो बच गया, अगली बार जान से मार देंगे।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments