Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में पोस्टर विवाद: ‘आई लव मोहम्मद’ हटे, बजरंग दल ने लगाए ‘आई लव सनातन’ बैनर

India-1stNews


बीकानेर@ देशभर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर-पोस्टरों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है और अब यह मामला बीकानेर भी पहुंच गया है। गुरुवार को शहर के तेलीवाड़ा रोड पर लगे एक पोस्टर में लिखी गई कुछ विवादित पंक्तियों पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद पोस्टर हटवा दिए। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, हालांकि पुलिस-प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में रही और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सभी पोस्टरों की वीडियोग्राफी कराई है। प्रशासन ने साफ किया है कि शहर का माहौल शांतिपूर्ण है, किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडीएम सिटी समेश देव, एएसपी सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवण दास और सीओ सदर विशाल जांगिड़ सहित कई थाना अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की।

‘आई लव सनातन’ बैनर लगाए गए

इस बीच बीकानेर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में ‘आई लव सनातन’ लिखे बैनर लगाए गए। दाऊजी रोड से कोटगेट तक लगाए गए इन बैनरों पर “तन राम का, मन राम का” और “मेरा सारा जीवन राम का” जैसे स्लोगन लिखे गए। इस अभियान में विहिप प्रांत मंत्री विनोद सेन, अशोक पड़िहार, बजरंग दल संयोजक बजरंग तंवर, सह संयोजक योगेश सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए।

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भावनाओं का इज़हार सद्भाव और संयम के साथ होना चाहिए, ताकि शहर का माहौल बिगड़े नहीं। अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।




Post a Comment

0 Comments