Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दीपावली पर बीकानेर पुलिस एक्शन में, सात जुआरी पकड़े, 30 हजार रुपये बरामद

India-1stNews






बीकानेर@ दीपावली के त्योहार पर जुआ खेलने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है।श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में देर रात क्षेत्र के गांव मोमासर में 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 पुलिस दलों ने घेरा डाल कर 7 जनों को जुए के खेल में रंगे हाथों पकड़ा। हेड कांस्टेबल रामस्वरूप व हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने अपनी अपनी टीमों के साथ सात जुआरियों को झंडी मंडी खेलते हजारों रुपए के साथ गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। 

पुलिस ने मोमासर निवासी विजयपाल, रामपाल, राहुल, किशन, रामदयाल, शरीफ खान, हजारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ताश पत्तो के साथ 30,190 हजार का जुआ पकड़ा। टीम में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कॉन्स्टेबल इंद्र चंद, आरएसी जवान नेमीचंद, तथा दूसरे दल में हेड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल पुनीत व घनश्याम तथा आरएसी जवान गंगाराम, पेमाराम शामिल रहें।

Post a Comment

0 Comments