Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रंगत फाउंडेशन के हुनर सीजन-3 में 101 ने दिखाया हुनर, बीकानेर कला महोत्सव का लोगो भी हुआ लॉन्च

India-1stNews



बीकानेर में बीकानेर कला महोत्सव के लोगो का भी हुआ विमोचन

बीकानेर। रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित शहर के चर्चित टैलेंट शो “हुनर सीजन-3” का समापन बुधवार रात रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में हुआ। इस सीजन में कुल 101 हुनरमंदों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिनमें से 52 कलाकारों को उत्कृष्ट कला सम्मान से सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता में स्केचिंग, पेंटिंग, मंडला आर्ट, केक डेकोरेशन, गायन, नृत्य, वाद्य वादन, मिमिक्री, ट्रैडिशनल वॉक, देव रूपा, कविता पाठ सहित करीब 20 विधाओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

कार्यक्रम में मिस मूमल 2023 गरिमा विजय बतौर ब्रांड एम्बेसडर उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को मोटिवेट किया और मंच पर ट्रेडिशनल वॉक भी की। निर्णायक मंडल में योगेंद्र पुरोहित, राम भादानी, अमित सारस्वत, गौरीशंकर सोनी और सुमन शर्मा शामिल रहे।

वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि इस बार विशेष निर्णय लेकर 40 की जगह 52 प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनवरी में आयोजित होने जा रहे बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के लोगो का भी विमोचन किया गया।

खाजूवाला की पूजा कूकणा द्वारा बनाए गए बीकानेर कला महोत्सव के विशेष केक को काटकर इसकी शुभ शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन संगीता माहेश्वरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सोनू त्रिपाठी, राजकुमारी व्यास, कुशाल शर्मा, मयंक सेठिया, हर्षिता शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।






Post a Comment

0 Comments