Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:कार नहर में गिरी, युवक की मौत; चालक पर मामला दर्ज

India-1stNews



बीकानेर@ लूणकरणसर के मलकीसर हेड के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कंवर सेन लिफ्ट के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार पीपेरा निवासी 22 वर्षीय साहबराम की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि चालक को लोगों ने बचा लिया।

खेत जाते समय हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, मृतक साहबराम सोमवार रात को अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से नरेंद्र जाट निवासी पीपेरा अपनी कार लेकर पहुंचा और साहबराम को साथ बिठा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नरेंद्र ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिसके चलते कार अचानक नहर में जा गिरी।

लोगों ने चालक को निकाला, एक की डूबने से मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पानी में गिरने के बाद साहबराम डूब गया, जबकि चालक नरेंद्र को राहगीरों ने बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मामला दर्ज, जांच शुरू

पीपेरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र काशीराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कार चालक नरेंद्र पुत्र बंशीलाल जाट पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और हादसे का जिम्मेदार बताते हुए मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




Post a Comment

0 Comments