बीकानेर। निजी आयुष्मान हॉस्पिटल के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में हुए हिंसक प्रदर्शन और पुलिस लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस पर हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने सहित कई संगीन धाराओं में 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता कूकना समेत कई हिरासत में
यह मुकदमा सदर पुलिस थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने दर्ज कराया है। एफआईआर में कांग्रेस नेता रामनिवास कूकना सहित आत्माराम तरड़, कृष्ण कुमार गोदारा, हरिराम गोदारा, राजेंद्र मेघवाल, प्रफुल्ल हटीला, लक्ष्मण गोदारा, बजरंग कूकना, दिनेश, पंकज रिटोड, रोहित बाना, और जयप्रकाश डूडी समेत 100 से 150 अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद रामनिवास कूकना सहित कई अन्य आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
जवाबी हमला: पूर्व मंत्री आज निकालेंगे विशाल पैदल मार्च
एफआईआर और गिरफ्तारी के बाद यह मामला अब और तूल पकड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय तक विशाल पैदल मार्च निकालने की घोषणा की है। इस मार्च में मरीज के परिजन और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल होंगे, जो आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
वहीं, हिरासत में लिए गए रामनिवास कूकना ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कूकना ने दावा किया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ की है और मौके पर कई गाड़ियों के शीशे टूटे हुए पाए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद बीकानेर में राजनीतिक और कानूनी तनाव चरम पर है।
0 Comments