Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में अब महिलाएं भी नशे की सप्लाई में सक्रिय, 22 वर्षीय महिला ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर। शहर में नशे के जाल ने अब एक नया रूप ले लिया है। बीकानेर, जो पहले ही ड्रग्स की सप्लाई का हब बनता जा रहा है, अब वहां महिलाएं भी इस अवैध कारोबार में सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय महिला सबिना उर्फ हीना पत्नी मेहंदी हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12.62 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।

मामला भुट्टो का बास क्षेत्र का है, जहां गश्त के दौरान पुलिस को महिला की गतिविधि संदिग्ध लगी। तलाशी लेने पर उसके पास ड्रग्स की खेप मिली। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क को तोड़ना है। पुलिस अब सबिना से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन लोगों के संपर्क में थी और इस नेटवर्क में उसकी भूमिका क्या थी।

पुलिस का कहना है कि बीकानेर में नशे के बढ़ते मामलों में अब महिलाओं की संलिप्तता एक नई चुनौती बनकर उभरी है।



Post a Comment

0 Comments