India-1stNews
बीकानेर। शहर के रानीबाजार निवासी मनीष पंवार के साथ अजीब वाकया हुआ। उनकी कार घर के गैराज में खड़ी थी, लेकिन जयपुर यातायात पुलिस ने उसी कार नंबर पर नो-पार्किंग का ई-चालान काट दिया।
मनीष को सोमवार दोपहर मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज मिला। जब उन्होंने चालान देखा, तो उसमें जयपुर पेंटालूम इलाके में कार खड़ी करने का उल्लंघन दर्ज था। सबसे हैरानी की बात यह रही कि चालान में जो फोटो अटैच था, वह किसी दूसरी जीप का था। केवल नंबर प्लेट उनकी कार से मिलती-जुलती थी।
फर्जी नंबर प्लेट का शक
अधिवक्ता अनिल सोनी का कहना है कि कई बार असामाजिक तत्व फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। बाद में असली वाहन मालिक को बेवजह परेशान होना पड़ता है।
इस मामले में भी फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस का पक्ष
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी वाहन मालिक को इस तरह गलत चालान मिलता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। संबंधित थाने या यातायात पुलिस से संपर्क कर चालान को निरस्त करवाया जा सकता है।
0 Comments