Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: युवक पर हमला कर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार; रिमांड पर लिया

India-1stNews



बीकानेर/नोखा। बीकानेर पुलिस रेंज में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नोखा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 02.05.2025 की रात्रि में हमला कर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा (रिमांड) प्राप्त कर ली है।

​ऐसे हुई गिरफ्तारी

​यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री हेमन्त शर्मा (आईपीएस) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश सिंह सान्दू (आईपीएस) के निर्देशानुसार की गई।

​वृताधिकारी श्री हितेशु शर्मा (आरपीएस) के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात दबिश देकर टीम ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया

​पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने हाल ही में एक व्यक्ति पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं।

​गिरफ्तार आरोपी 

  1. रामस्वरूप बिश्नोई पुत्र मालाराम (40 वर्ष), निवासी बड़ा बास रासीसर पुलिस थाना नोखा (हाल तिरुपति अपार्टमेंट के पास)।
  2. सिद्धाराम पुत्र फूलाराम जाति बिश्नोई (41 वर्ष), निवासी बड़ा बास रासीसर पुलिस थाना नोखा।
  3. नेहरू राम बिश्नोई उर्फ नेहरु पुत्र गोविन्दराम जाति बिश्नोई (31 वर्ष), निवासी बड़ा बास रासीसर हाल मोरखाना पुलिस थाना नोखा।
  4. गंगाराम बिश्नोई पुत्र मघाराम जाति बिश्नोई (30 वर्ष), निवासी बड़ा बास रासीसर।

​टीम जिसने ऑपरेशन को सफल बनाया

​इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

  • ​श्री अरविंद कुमार (थानाधिकारी, नोखा)
  • ​श्री कोहर सिंह (उप निरीक्षक)
  • ​श्री तेजपाल (कांस्टेबल 1184)
  • ​श्री रामेश्वर (कानि 467 और 985)

​पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा होगा।


Post a Comment

0 Comments