बीकानेर@ नोखा कस्बे में इस बार दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। इस परंपरा के टूटने से नगरवासियों को गहरा आघात लगा है।
नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने जानकारी दी कि इस बार टेंडर ही नहीं निकाला गया, जिसके कारण रावण दहन की तैयारी संभव नहीं हो पाई।
गौरतलब है कि हर साल विजयदशमी के अवसर पर राठी स्कूल मैदान में रावण दहन का आयोजन धूमधाम से किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते थे।
परंपरा के टूटने से कस्बे में निराशा का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सालों में यह आयोजन पुनः शुरू होगा और दशहरे की रौनक वापस लौटेगी।
0 Comments