Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फड़ बाजार में बदमाशों का आतंक, पत्रकार पुत्र पर हमला और लूट, पुलिस पर उठे सवाल

India-1stNews



बीकानेर। शहर का फड़ बाजार इन दिनों बदमाशों के आंतक से दहला हुआ है। देर रात झुंड बनाकर घूमने वाले असामाजिक तत्व आए दिन मारपीट और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इलाका निवासियों और दुकानदारों के लिए असुरक्षित बना हुआ है।

बुधवार देर रात इसी कड़ी में एक बड़ी वारदात हुई, जब वरिष्ठ पत्रकार उमेश सक्सेना के पुत्र अंकुर सक्सेना पर बदमाशों ने हमला कर दिया।

वारदात का विवरण

अंकुर सक्सेना ने कोटगेट थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वे अपने पिता को प्रेस कार्यालय से घर लाने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने बाइक गली में बीचों-बीच खड़ी कर रखी थी। जब उन्होंने बाइक हटाने के लिए कहा तो बदमाश भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने अंकुर सक्सेना के गले से सोने की चैन और जेब में रखा पर्स छीन लिया, जिसमें करीब ₹5,000 नगद और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।

नामजद आरोपी

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फड़ बाजार निवासी शोएल, हरसूदीन पुत्र गनी खां, शाहिल, तौसीब, अत्ता हुसैन, तालिब हुसैन, अमजद बैट्रीवाला और शाबीर उर्फ सबू को नामजद किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों में से दो-तीन पहले से ही आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इलाके में खौफ

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संगठित गिरोह न सिर्फ राहगीरों पर हमला करता है बल्कि दुकानदारों से रंगदारी भी वसूलता है। विरोध करने पर बदमाश तोड़फोड़ और मारपीट तक करने से नहीं चूकते।

पुलिस पर सवाल

इलाकेवासियों का आरोप है कि कोटगेट पुलिस अब तक इन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। इसके चलते फड़ बाजार में भय का माहौल लगातार गहराता जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments