बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर अवैध नशे और नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने देर रात सरदारशहर रोड पर स्थित एक होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारशहर रोड स्थित एक होटल में अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है। इस पर, एसआई मोहन कड़वासरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर देर रात होटल पर दबिश दी गई।
होटल की तलाशी लेने पर पुलिस को 1 किलो 880 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने नशे की खेप को जब्त कर होटल संचालक कैलाश जाट को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

0 Comments