Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कलयुगी माँ: चूरू अस्पताल में 5 घंटे पहले जन्मे बेटे की हत्या, गरीबी से थी परेशान

India-1stNews



​बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड में शुक्रवार तड़के हुई 5 घंटे के नवजात की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्चे की माँ को ही हत्या का आरोपी माना गया है।

​पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि बच्चे की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस जाँच में सामने आया है कि महिला गंभीर आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

​यह था पूरा मामला

​सरदारशहर निवासी 40 वर्षीय गुड्डी पत्नी ताराचंद को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात करीब 12:30 बजे उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। यह महिला का पांचवां प्रसव था।

​शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे, जब बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो उसकी मौसी (मैना) और मामा उसे आईसीयू वार्ड में ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया।

​ऐसे हुआ खुलासा

​मामला तब संदिग्ध लगा जब डॉक्टरों और पुलिस ने बच्चे के गले पर उंगलियों के निशान देखे। पुलिस ने तुरंत आईसीयू प्रभारी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। शक की सुई शुरू से ही बच्चे के पास मौजूद माँ गुड्डी और मौसी मैना पर थी।

​पुलिस ने जब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया, तो रिपोर्ट में गला घोंटने (strangulation) से मौत की पुष्टि हो गई।

​माँ ने क्यों की अपने ही बच्चे की हत्या?

​पुलिस पूछताछ में आरोपी माँ गुड्डी ने जो कारण बताए, वे बेहद झकझोरने वाले हैं। महिला ने बताया कि उसका पति ताराचंद पिछले सात वर्षों से गंभीर रूप से बीमार है और मानसिक रूप से भी परेशान रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

​महिला के पहले से ही चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) हैं। माना जा रहा है कि पांचवीं संतान के जन्म के बाद उसके पालन-पोषण की चिंता और घोर आर्थिक तंगी के कारण माँ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और नवजात को मौत के घाट उतार दिया।

​अस्पताल की बड़ी लापरवाही

​इस पूरी घटना ने सरकारी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस वार्ड में यह जघन्य हत्या हुई, वहाँ और उसके गेट पर सीसीटीवी कैमरे ही नहीं लगे थे। अगर कैमरे होते तो पुलिस को जाँच में सीधी मदद मिल सकती थी।

​शहर कोतवाल सीआई सुखराम चोटिया ने पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी माँ गुड्डी को हत्या के आरोप में अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर गिरफ्तार किया जायेगा और उससे आगे की पूछताछ की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments