– JNV थाने में FIR दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीकानेर, 9 नवम्बर। बीकानेर में 'मिराज' नाम से चल रहे बड़े ऑनलाइन जुआ-सट्टा नेटवर्क पर पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की है। जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाने में 7 नवंबर को FIR दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर, पुलिस ने इस रैकेट के मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दर्ज होने के बाद हुई गिरफ्तारी
रेंज महानिरीक्षक पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देशन में, सीओ सदर अनुष्ठा कालिया के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। 7 नवंबर को JNV थाने में मुकदमा नंबर 349/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें प्रमोद खत्री (38 वर्ष) पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के जरिए (juaexch.com, allpanel777.now आदि) सट्टे की आईडी बेचकर करोड़ों का लेन-देन करने का आरोप था।
दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस FIR पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- प्रमोद खत्री (38 वर्ष) पुत्र गिरधरलाल, निवासी हाउसिंग बोर्ड, बीकानेर।
- वली मोहम्मद उर्फ विशाल (24 वर्ष) पुत्र सुभान मोहम्मद, निवासी सुभाषपुरा, बीकानेर।
करोड़ों का ट्रांजेक्शन, नेटवर्क की तलाश जारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से यह नेटवर्क चला रहे थे। जांच में इन वेबसाइटों और आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है।
रेंज आईजी हेमन्त शर्मा ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन जुए के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाई जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और फर्जी बैंक खातों की जानकारी जुटाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है।

0 Comments