– ANPF और जसरासर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
– एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन में दिया गया कार्रवाई को अंजाम
बीकानेर, 11 नवंबर।
जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ANPF (एंटी-नारकोटिक्स पुलिस फोर्स) और जसरासर थाना पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 30 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
आईजी और एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई रेंज आईजी के निर्देशन में और जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांधू के सुपरविजन में की गई।
जमीनी स्तर पर महेंद्र दत्त (संभवतः ANPF टीम का नेतृत्व) और जसरासर थानाधिकारी सीआई आलोक सिंह व उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी यह भी मिली है कि इस कार्रवाई में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम भी साथ रही।
कमरे पर छापा, एमडी और शराब बरामद
पुलिस टीम ने जसरासर क्षेत्र में कातर रोड पर स्थित एक कमरे पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को मौके से:
- 30 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन ड्रग)
- आठ पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब
बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी मामराज (निवासी जसरासर) को गिरफ्तार कर लिया है।
नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह एमडी ड्रग और शराब कहां से खरीदकर लाता था और किन लोगों को बेचता था। पुलिस टीम का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद ड्रग नेटवर्क के कई और नाम सामने आने की उम्मीद है।

0 Comments