– प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा से टकराव के चलते शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला
बीकानेर, 11 नवंबर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 20 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है। यह बदलाव 22 नवंबर को आयोजित होने वाली प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा - 2025 के साथ तिथियों के टकराव के चलते किया गया है।
भर्ती परीक्षा के कारण बदला शेड्यूल
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से 22 नवंबर को प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन विभिन्न जिलों में किया जाएगा। इसी दिन अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के कई विषयों की परीक्षाएं भी निर्धारित थीं।
भर्ती परीक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 22 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
22 नवंबर की परीक्षा अब 2 दिसंबर को
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है।
- नया टाइम टेबल: 22 नवंबर को दोनों पारियों में आयोजित होने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों (जिनमें हिंदी सहित 7 विषय शामिल हैं) की परीक्षाएं अब 2 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी।
- समय में बदलाव नहीं: परीक्षा के समय (पारी के समय) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल तिथि बदली गई है।
निजी स्कूलों को 30 मिनट पहले मिलेंगे प्रश्न पत्र
उधर, शिक्षा निदेशालय ने 20 नवंबर से शुरू हो रही परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर संयुक्त निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
- 18 नवंबर तक सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए जाएंगे।
- निजी स्कूलों के प्रश्न पत्र सुरक्षा की दृष्टि से पास के राजकीय स्कूलों में रखे जाएंगे।
- निजी स्कूलों को प्रतिदिन की पारी के मुताबिक, विषयवार एवं कक्षावार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा।


0 Comments