बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में आज तस्करों और पुलिस के बीच एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। दंतौर थाना की नाकाबंदी तोड़कर भागे एक तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें दंतौर SHO जेठाराम मेघवाल और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
डोडा पोस्त से भरी कार को लगाई आग
घटना के अनुसार, एक स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। जब पुलिस ने दंतौर थाने के पास नाकाबंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया, तो तस्कर ने बैरिकेड तोड़कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी।
इसके बाद, तस्कर कार को 14 PBD की रोही (खेतों) में ले गया और पकड़े जाने के डर से उसने सबूत मिटाने के लिए कार को आग लगा दी।
ट्रैक्टर लेकर भागा, ग्रामीणों ने पकड़ा
आग लगाने के बाद भी तस्कर रुका नहीं। वह पास ही एक किसान की ढाणी में घुसा और वहां खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर उसे लेकर भाग गया।
इसके बाद ग्रामीणों, दंतौर और खाजूवाला पुलिस की टीमों ने तस्कर का पीछा किया और आखिरकार उसे दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान श्यामलाल के रूप में हुई है।
FSL टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, सीआई सुरेंद्र प्रजापत और दंतौर SHO जेठाराम मौके पर मौजूद रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सबूत जुटाने के लिए बीकानेर से FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

0 Comments